Add To collaction

प्यार मोहब्बत सब धोखा है

प्यार मुहब्बत सब धोखा है
संभल जाओ अभी भी मौका है
मत करो तुम इजहारे इश्क
ये सिर्फ बर्बादी का झोंका है

पर सुन लो तुम मेरी बात
छोड़ दो तुम ये वो की बात
आज वो तुम्हारे थे
कल होंगे वो किसी ओर के साथ
उन्हें भी क्या किसी ने रोका है
प्यार मोहोब्बत सब धोखा है

घर में है तुम्हारे मां बाप
सिर पर है भाई का हाथ
जो राखी बांधती है हर साल
वो बहन है तुम्हारे पास
साथ जीने मरने की कसमें खाई
वो यार है आज तुम्हारे साथ
उनसे करो तुम मोहोब्बत
तुम्हें कब किसने टोका है
प्यार मुहब्बत सब धोखा है

उम्र है तुम्हारी ये रफ्तार की
और जवानी है तुम्हारे साथ
मरते हो तुम उन पर
ये होता है सबके साथ
मिट गए जो इजहारे इश्क में
उन्हें भी क्या किसी ने देखा है
प्यार मुहब्बत सब धोखा है

करो मोहोब्बत तुम खुद से
तुम्हे कब किसने रोका है
क्या रखा है प्यार मोहोब्बत में
वो तो सारा दिमागी लोचा है
प्यार मुहब्बत सब धोखा है


   17
12 Comments

Seema Priyadarshini sahay

06-Jun-2022 11:53 AM

बहुत खूबसूरत

Reply

Aakansha Rathour

06-Jun-2022 06:11 PM

❤️

Reply

Joseph Davis

05-Jun-2022 11:46 PM

Nyc

Reply

Aakansha Rathour

06-Jun-2022 06:55 AM

🙏🏻

Reply

Saba Rahman

05-Jun-2022 11:20 PM

Nyc

Reply

Aakansha Rathour

06-Jun-2022 06:55 AM

🙏🏻

Reply